हमारे बारे में
ग्रामवासी किसानों के स्वास्थ्य के लिए समर्पित किसान क्लिनिक श्रंखला शहर की सीमा पर बसे गांवों में संचालित है । ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य की जांच, परामर्श और प्रामाणिक दवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही किसान क्लीनिक मरीजों के बेहतर उपचार में अभिभावक की भूमिका अदा करता है । चिकित्सा विज्ञान के हर क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक किसान क्लीनिक के सहभागी सदस्य हैं और डॉ सोनाली जैन इस संस्थान की कार्यकारी अध्यक्ष हैं ।
शहर की सीमा से लगे गांवों में हमारे अनेक केंद्र, किसान परिवारों के स्वास्थ्य संबंधी जांचों और परामर्श की संपूर्ण सुविधा से संपन्न हैं । विशेष तौर पर बनाए गए हमारे सॉफ्टवेयर में हर मरीज़ की जांचों और उपचार की पूरी जानकारी दर्ज़ होती है जो किसी भी आकस्मिक अनिवार्यता में मरीज़ को हर समय उपलब्ध होती है ।
किसान क्लिनिक एक एनजीओ की तरह पंजीकृत है और चिकित्सा विज्ञान के हर संकाय के विशेषज्ञ डॉक्टर इसके सदस्य हैं । डॉ सोनाली जैन किसान क्लिनिक की संस्थापक अध्यक्ष और पहले दो केंद्रों की संचालक हैं । आगे अन्य केंद्रों के संचालन में अन्य डॉक्टरों की नियमित सेवाएं ली जाने की योजना है ।
हमारा प्रोजेक्ट किसान क्लिनिक ग्रामीण किसानों के स्वास्थ्य के लिए समर्पित है ।
जिस प्रकार उन्नत खेती में मिट्टी के परीक्षण के बाद ही खाद दवाओं आदि के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, किसान क्लीनिक में मरीजों को सही वैज्ञानिक जांचों के बाद ही उपचार का परामर्श दिया जाता है । सही प्रामाणिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किसान क्लिनिक के साथ ही दवाओं का विक्रय किसान मेडिकोज के माध्यम से किया जाता है ।
किसान क्लिनिक के सभी केंद्र एक ही सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित हैं और सभी मरीजों का डेटा हर मरीज के एक विशेष आईडी के साथ सुरक्षित है । पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध होने पर मरीजों की इस जानकारी की विवेचना से किसान क्लिनिक भविष्य के निष्कर्ष बना सकेगा, जिनके आधार पर किसानों के स्वास्थ्य हित में शासकीय सहयोग भी प्राप्त करने की योजना है ।
सबके लिए स्वास्थ्य
ग्रामवासी किसानों के द्वार पर, विश्वस्तरीय चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और प्रामाणिक दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना ।
शहर की सीमा पर बसे गांवों में चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और प्रामाणिक दवाओं की विश्वस्तरीय सुविधा से सुसज्जित अनेक दवाखानों का संचालन ।
अस्पतालों में मरीज की भर्ती और उच्चस्तरीय उपचार में अभिभावक की भूमिका अदा करना । मरीजों को रोगों की अग्रिम जांच और आधुनिक वैज्ञानिक उपचार के लिए शिक्षित और प्रेरित करना ।
विशेष तौर पर विकसित सॉफ्टवेयर में सभी मरीजों का संपूर्ण चिकित्सा ब्यौरा सहेजना और इसे 24x7 उपलब्ध कराना ।
हर मरीज की सामर्थ्य के अनुरूप यथासंभव सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराना ।
निदेशक-किसान क्लिनिक
MBBS, MHA
पैथोलोजिस्ट
MBBS, MD
नवजात एवं बच्चों के विशेषज्ञ
MBBS , MD , PGPN बोस्टन USA
अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं स्पाइन सर्जरी
MBBS, DNB(Ortho), MNAMS
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ
MBBS, DNB(OBGY), MNAMS
डायबिटीज, थायरॉइड, हॉर्मोन विशेषज्ञ
MBBS, MD DM Endocrinology
निश्चेतना एवं गहन चिकित्सा विशेषज्ञ
MBBS, MD Anaesthesiology
स्नायु विशेषज्ञ
MBBS, DM Neurology, FIPM
हृदय रोग विशेषज्ञ
MBBS, DM Cardiology,(JIPMER)
बाल रोग विशेषज्ञ
MBBS, DCH
पेट एवं केंसर विशेषज्ञ, सर्जन
MBBS, DNB, FIAGES
रेडियोलॉजिस्ट, CT स्कैन व MRI विशेषज्ञ
DNB DMRE MNAMS MSIVR
चर्म रोग विशेषज्ञ
MBBS, DVD
प्लास्टिक सर्जन
MBBS, MS, MCh
केंसर सर्जन
MBBS, MS, DNB
मधुमेह विशेषज्ञ
MBBS, MD(Med), FIDM, FDFM
चर्मरोग एवं सफेद दाग विशेषज्ञ
MBBS, MD(skin & VD), FAGE
शिशु अस्थि / रीढ़ शल्य विशेषज्ञ
MBBS, D.Ortho, DNB, MNAMS
शिशु शल्य विशेषज्ञ
MBBS, MS, MCh, DNB, MNAMS
किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ / मूत्र रोग सलाहकार
MBBS MS MCH
नेत्र रोग विशेषज्ञ
MBBS MS